अर्शदीप-चाहर का कहर, 9 रन पर साउथ अफ्रीका की पवेलियन लौटी आधी टीम, 4 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके

टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला टीम इंडिया के लिए सही साबित हुआ। दरअसल साउथ अफ्रीका पर अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने कहर बरपा दिया है। अर्शदीप सिंह ने तो अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका के तीन विकेट हासिल कर लिए। अफ्रीकी पारी के दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने दूसरी, पांचवीं और छठी बॉल पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज का विकेट हासिल किया।
टीम इंडिया ने तिरुवनन्तपुरम टी-20 में धमाकेदार शुरुआत की है। अर्शदीप सिंह ने यहां अफ्रीका के सामने आगे आग उगली है और अफ्रीकी टीम को झटके पर झटके दे दिए हैं। अफ्रीका का स्कोर 9 रन पर 5 विकेट हो गया है। खास बात यह रही कि साउथ अफ्रीका टीम के 4 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके।
साउथ अफ्रीका का पहला विकेट तेंबा बावुमा के रुप में दीपक चाहर ने 0.6 ओवर में हासिल किया। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने दूसरा विकेट क्विंटन डि कॉक का 1.2 ओवर, तीसरा विकेट का रिले रॉसो का 1.5 ओवर में और चौथा विकेट डेविड मिलर का 1.6 ओवर में हासि किया। वहीं इसके बाद पांचवां विकेट दीपक चाहर ने टी. स्टब्स का 2.3 ओवर में हासिल किया।
टीम इंडिया में हुए चार बड़े बदलाव (IND vs SA)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चार बदलाव किए हैं। दरअसल भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इनकी जगह टीम में ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह प्लेइंग-11 में शामिल किए गए हैं।
हालांकि दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह अनफिट हैं। उनकी जगह टीम में दीपक चाहर को मौका मिली है। वहीं युजवेंद्र चहल भी यह मैच नहीं खेल रहे। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।
टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक T20 फॉर्मेट में कुल 20 बार मैदान में आमने-सामने हो चुकी हैं। जिनमें से 11 मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम भी आठ मैच जीतने में सफल रही। वही दोनों देशों के बीच t20 फॉर्मेट का एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
दोनों देशों के बीच खेले गए टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं। उन्होंने 13 मैचों में 12 पारियां खेलकर कुल 362 रन बनाए हैं। जबकि दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के नाम पर दर्ज।
भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 T20 मुकाबला खेलकर 14 विकेट हासिल किए हैं। मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ T20 में 219 पर चार विकेट का सर्वाधिक स्कोर बनाया है। जबकि भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 फॉर्मेट में अपने 4 विकेट खोकर सर्वाधिक स्कोर के तौर पर 211 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका से T20 सीरीज जीतना चाहेगा भारत
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई T20 सीरीज नहीं जीत पाई। इसी साल दोनों देशों के बीच खेली गई T20 सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर छूटी थी। लेकिन भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को अपनी घरेलू सरजमीं पर 2-1 से टी-20 फॉर्मेट में मात दी थी। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इस बार दक्षिण अफ्रीका को T20 में मात देने में सफल रहेगी।
ये रही भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक चाहर, हर्षल पटल, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन।
ये रही दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।