IND vs SL: “सम्राट की लगा दी वाट, नहीं चला तुम्हारा विराट…” मधुशंका ने लगाई कोहली की लंका तो फैंस ने किया ट्रोल

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी तरह से फ्लॉप रहे. दरअसल, दुबई में खेले जा रहे भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के मुकाबले में श्रीलांकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
बता दें कि भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला जीतना जरुरी है. वहीं, इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली शुन्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Bye bye.. 🙃 #ViratKohli#INDvsSL #AsiaCup2022 pic.twitter.com/aRInb93pcJ
— Syed Abid Ali (@AbidAlyofficial) September 6, 2022
SL के खिलाफ Virat Kohli हुए फ्लॉप तो फैंस ने किया ट्रोल
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. इसी टीम के खिलाफ विराट ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. लेकिन सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ किंग कोहली (Virat Kohli) का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा.
विराट कोहली आज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं.
भारत का इस समय स्कोर 2.4 ओवर में 13 रन पर 2 विकेट.
यह मैच भारत के लिए करो या मरो है ! pic.twitter.com/qfAXITyxWK— आनन्द मोहन शुक्ल (@ShuklAnandMohan) September 6, 2022
मैच के तीसरे ओवर में श्रीलंकाई गेंदबाज मधुशंका ने कोहली को 0 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. कोहली इस मुकाबले में अपना कारनामा दिखाने में नाकाम रहे. वहीं, कोहली के विकेट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.