210 रनों की पारी खेलने के बाद ईशान किशन का खुलासा, कहा इस खिलाड़ी से लगता है डर

भारत और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मैच खेला गया. ईशान किशन ने इस मैच में ऐसी पारी खेली कि यह मैच इतिहास की किताब में दर्ज हो गया.
ईशान इस मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में आए और दोहरा शतक जड़ दिया. ईशान किशन ने 131 गेंदो में 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रनों की पारी खेली. भारत के तरफ से ईशान किशन दोहरा शतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने.
ईशान किशन को इनसे लगता है डर
गौरव कपूर के शो, ‘ब्रेकफास्ट विथ चैंपियन’ में बोले हुए ईशान किशन ने अपने डर के बारे में बताया था. ईशान ने कहा था कि,
‘IPL 2022 के नीलामी से पहले उनके पिताजी का बीपी बढ़ गया था. जैसे ही पापा को पता चला कि वह 16 करोड़ में बिके हैं, वो ठीक हो गए और उनके दोस्त डॉक्टर ने कहा कि अब जाने दीजिए डॉक्टर साहब अब तबीयत ठीक है.’
शो में उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें सबसे ज्यादा किससे डर लगता है. ईशान किशन धोनी से डरते हैं. ईशान किशन बताते हैं कि
‘धोनी जितनी अच्छी कीपिंग करते थे उससे भी ज्यादा उनका दिमाग चलता है.’
बताया क्या है दोहरा शतक मारने की रणनीति
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए किशन ने कहा कि,
‘मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए एकदम सही विकेट था. मेरे लिए भी बिल्कुल सही स्थिति. गेंद को ठीक से देखना और प्रवाह के साथ जाना चाह रहा था. मुझे लगता है कि जब आपकी टीम में इतने सीनियर खिलाड़ी हैं. हम बातचीत करते रहे हैं. यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब आपको कुछ मिलता है तो आप काफी कुछ हासिल करने की कोशिश करते हैं. सपोर्ट स्टाफ से मुझे काफी मदद मिली. मैं सिर्फ गेंद और गेंदबाजों को उठा रहा था. चीजें मेरे रास्ते चली गईं. विकेट को देखने के बाद मुझे पता था कि यह अच्छा खेलेगा. ढीली गेंदों को चकमा देने की कोशिश कर रहा था. टीम में फिटनेस को लेकर काफी बातचीत चल रही है.’