जानिए न्यूजीलैंड की धरती पर टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा रहा है प्रदर्शन ? इन खिलाड़ियों का रहा है बोलबाला

जानिए न्यूजीलैंड की धरती पर टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा रहा है प्रदर्शन ? इन खिलाड़ियों का रहा है बोलबाला

टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है और इसका आगाज़ 18 नवंबर से हो रहा है। शुक्रवार को होने वाला यह पहला मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जाएगा। अभी हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व का में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में करारी मात मिली थी, जिसके बाद दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

इस सीरीज (NZ vs IND) में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और केन विलियमसन होंगे। वहीं, टीम के सीनियर खिलाड़ी समेत कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम दिया गया है। ऐसे में आइये एक नजर टीम इंडिया के न्यूजीलैंड में प्रदर्शन पर डालते हैं।

भारत का पलड़ा है भारी

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे पर अब तक कुल 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान भारत का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। टीम इंडिया ने कीवी टीम को उसी के घर में टी20 में जबरदस्त मात दी है। भारत ने 6 मैचों में जीत हासिल की है जबकि न्यूजीलैंड ने 4 मैच जीते हैं। बता दें कि 2019-20 सीरीज के दौरान दो मुकाबले सुपर ओवर तक चले गए थे और इन दोनों को भारत ने अपने नाम किया था।

न्यूजीलैंड में चौथी बार कीवियों से भिड़ेगी टीम इंडिया

दरअसल, ये चौथी बार है जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड में कीवियों से भिड़ेगी। इससे पहले न्यूज़ीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच तीन टी20 सीरीज खेली जा चुकी है। भारत पहली बार टी20 सीरीज खेलने के लिए 2008-09 में न्यूजीलैंड के दौरे पर गया था जहाँ उसे 2-0 से हार मिली थी। इसके बाद 2018-19 की सीरीज को भी न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम किया था लेकिन 2019-20 में खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने कीवियों को 5-0 से मात दी थी।

रोहित ने बनाए सबसे ज्यादा रन तो शार्दुल के नाम सबसे ज्यादा विकेट

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 8 मैचों में 236 रन बनाए हैं जबकि दूसरे स्थान पर 224 रनों के साथ केएल राहुल हैं। वहीं, गेंदबाजी में बात करें तो इस टीम के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 5 मैचों में 8 विकेट हासिल किये हैं जबकि दूसरे पायदान पर 6 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह हैं। वहीं, खलील अहमद ने 3 जबकि हल, जडेजा और क्रुणाल ने 4-4 विकेट चटकाए हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *