VIDEO: सेमीफाइनल में हार के बाद फफककर रो पड़े रोहित शर्मा, सांत्वना देते नजर आए राहुल द्रविड़, देखें वीडियो

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला 10 नवंबर गुरुवार को एडिलेड के क्रिकेट मैदान में खेला गया था। टीम इंडिया के द्वारा दिए गए 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड 16 ओवर में 10 विकेट से जीत को हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वहीं हार के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। इस शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा भावुक नजर आएं। रोहित का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं।
हार के बाद फफक-फफककर रो पड़े रोहित
Every Indian can feel this pain❤️❤️❤️😭😭
Be strong Team, we are with you!!!#RohitSharma𓃵 #INDvsENG https://t.co/IJdarrN0mx
— Cric (@Lavdeep19860429) November 10, 2022
सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा डगआउट में रोते हुए दिखाई दिए। रोहित का यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रोहित सर नीचे कर स्टैंड्स में बैठे हुए दिखाई दिए।
इस वीडियो में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ रोहित को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला था।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक और विराट ने भी अर्धशतक लगाया।
जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने आतिशी पारी खेल 10 विकेट से इस मैच को जीत लिया। भारत के खिलाफ बटलर ने 80 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं एलेक्स हेल्स ने 86 रन बनाएं।