शोएब अख्तर चाहते हैं T20 क्रिकेट से सन्यास ले लें विराट कोहली, जानिए उन्होंने क्यों कहा ऐसा?

23 अक्टूबर को हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच में विराट कोहली जीत के हीरो रहे। मैच में जीत के बाद सभी लोग विराट को बधाई देते हुए दिखे। विराट के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने उस मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पूर्व तेज गेंदबाज ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर कहा कि उन्हें T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने इसका कारण बताया कि विराट को अपनी पूरी उर्जा T20I क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में नहीं लगाना चाहिए।
23 अक्टूबर को हुए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में विराट के नाबाद 82 रनों की तूफानी पारी पर शोएब अख्तर ने विराट की तारीफ की है। उन्होने कहा कि मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान के अटैक को धराशाई कर दिया था। भारत बनाम पाकिस्तान का मैच मेलबर्न में खेला गया था।
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेली गई पारी विराट की सबसे बड़ी पारी थी। विराट ने धमाके के साथ वापसी की है तथा मैं यह चाहता हूं कि उन्हें T20 इंटरनेशनल से सन्यास ले लेना चाहिए। शोएब अख्तर ने आगे बताया कि वह नहीं चाहते कि विराट अपनी पूरी उर्जा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाएं। पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि इस प्रकार के प्रदर्शन से विराट वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक लगा सकते हैं। 23 अक्टूबर को हुए मैच में भारतीय टीम के हाथों से मैच फिसलता हुआ दिखाई दे रहा था। परंतु उस समय विराट कोहली ने अकेले के दम पर भारत को मैच में जीत दिलाई। इसके अलावा विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर भी उन्होंने बात की। उन्होंने कहा कि जब विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे थे तब उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।