जीत के बाद भी शिखर धवन पर बुरी तरह से भड़के फैंस ने कर टीम से बाहर करने की मांग, दक्षिण अफ्रीका टीम का भी उड़ा मजाक

भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का फाइनल मैच आज दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जिसमें शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 99 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. जिस लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम ने 7 विकेट से कर लिया. जीत के बाद भी फैंस कप्तान धवन पर बुरी तरह से भड़के.
जीत के बाद भी ट्रोल हुए शिखर धवन
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 99 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट अपने नाम किया. 100 रनों के लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर किया. सीरीज के तीनों मैचों में बुरी तरह से फेल होने वाले कप्तान शिखर धवन को फैंस ने अपने निशाने पर लिया. वहीं दौरे में लगातार कप्तान बदल कर सीरीज हारने वाली अफ्रीका को भी फैंस ने जमकर ट्रोल किया है. इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम ने टी20 के बाद अब वनडे सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया है.
यहाँ पर देखें ट्वीट
Today’s South Africa Team : 😂😂#IndvsSAodi #kuldeepyadav #ShikharDhawan pic.twitter.com/m8MEamxibq
— Sourav Saraswat (@Sourav058) October 11, 2022
Shikhar Dhawan in this odi series against South Africa : 4,13,8 runs.#ShikharDhawan #INDvAA
— CricketForCrazy (@HimanshuLadha8) October 11, 2022
Shikhar Dhawan and captains of South Africa team #INDvSA pic.twitter.com/20wIGliOIu
— DJay (@djaywalebabu) October 11, 2022