वीडियो : सूर्यकुमार ने उतारा डैनियल सैम्स का भूत, खड़े-खड़े जड़ दिया मॉन्स्टर छक्का

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखरी और निर्णायक मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है।
जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विरोधी टीम के सामने काफी रन लुटाए है।
और इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी भारत के सामने 20 ओवरों में 187 रनो का लक्ष्य पेश कर दिया है।
बल्लेबाजी करने मैदान में आई भारतीय टीम की शुरुवात बेहद खराब थी, क्योंकि शुरुवात में ही भारत के दोनो ओपनर्स रोहित शर्मा और केएल राहुल पवेलियन पहुंच गए थे।
वही अब क्रीज पर विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव मौजूद है, जो की अब फॉर्म में है। सूर्य कुमार तो पहले से ही फॉर्म में थे।
लेकिन अब विराट ने भी एशिया कप से फॉर्म में वापसी कर ली है, वही अगर सूर्य कुमार यादव की बात करे, तो ये खिलाड़ी हर मैच चमकता है।
और आज एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आसमानी छक्का लगाकर सूर्य कुमार यादव ने ये बात साबित कर दी की टीम में उनकी मौजूदगी जीतने मायने रखती है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 10वे ओवर में डेनियल सैम्म्स गेंदबाजी करने उनके सामने सूर्य कुमार यादव मौजूद थे।
ओवर की चौथी गेंद जैसे ही डेनियल ने डाली उसे सूर्य कुमार ने अच्छी तरह से परखा और समझा। और फिर एक जोरदार शॉट लगाया।
ये शॉट इतना तेज था की गेंद बेहद ऊपर गई और सीधे दर्शकों के बीच जा पहुंची। ये गेंद सूर्य ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ खेली जो सीधे स्टैंड में पहुंच गई।
वही अगर इस मैच की बात करे, तो फिलहाल भारतीय टीम ने 104/2 रन बना लिए है, 12 ओवर खत्म हो चुके है।
फिलहाल क्रीज पर सूर्य कुमार यादव और विराट कोहली मौजूद है। जो अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे है।