सूर्यकुमार ने तोड़ा एनरिक नॉर्किया का घमंड, 2 गेंदों में जड़ दिए 2 गगनचुंबी छक्के

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में 3 मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हुई है। जिसमे भारत ने 2.1 से शानदार तरीके से जीत हासिल की है।
वही आज यानी 28 सितंबर बुधवार के दिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है।
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कप्तान का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ।
शानदार तरीके से गेंदबाजी करते हुए भारत ने साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में सिर्फ 106 रन ही बनाने दिए।
वही दूसरी इनिंग्स में भारत बल्लेबाजी करने आई लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जहां कमाल नही कर पाए वही इस टीम की गेंदबाजी ने कमाल कर दिखाया।
मात्र 17 रनो पर ही साउथ अफ्रीका टीम ने भारत के दो महत्त्वपूर्ण विकेट विराट 3 और रोहित 0 पर पवेलियन पहुंच गए।
जैसे ही विराट कोहली पवेलियन पहुंचे भारत की उम्मीदें टूटने लगी। क्योंकि एशिया के बाद से विराट ने बेहतरीन कमबैक किया है।
हालाकि विराट ने भी सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसके बाद क्रीज पर सूर्य कुमार यादव आए जिन्होंने एक बार फिर से भारत की उम्मीदों को जिंदा किया।
Back to back 6 by Surya!
Wow #arshdeep ❤#INDvsSA #ICCRankings #INDvsPAK #RohitSharma𓃵 #BCCI #IndianCricketTeam #TeamIndia #Kohli #ViratKohli𓃵 #deepakchahar #deepakhooda #BreakingNews #ViralVideo #ViralVideos #SouthAfrica #BREAKING #SuryakumarYadav
VC: @BCCI @StarSportsIndia pic.twitter.com/08jiMzyG4J— Abhishek Singh🇮🇳 (@Abhi_The_Hunk) September 28, 2022
दरअसल भारतीय पारी का 7वा ओवर एनरीक नोर्किया डालने आए। उनके सामने सूर्य कुमार यादव थे।
इस ओवर की पहली गेंद तो डॉट गेंद साबित हुई लेकिन दूसरी ही गेंद पर सूर्य ने थर्ड मैन की तरफ से शॉट मारकर गेंद को छक्के में बदल दिया।
इतना बस नही था, बल्कि अगली तीसरी गेंद में भी सूर्य ने शानदार फ्लिक शॉट खेला और एक बार फिर गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री पार पहुंचाया।
इस तरह से सूर्य ने दो गेंदों में लगातार दो छक्के जड़े। और भारतीय टीम और उनके फैंस की उम्मीदों को एक बार फिर से जिंदा किया।
वही अगर मैच की बात करे, तो फिलहाल भारत 38/2 रन बनाकर खेल रही है। क्रीज पर केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव गेंदबाजों का सामना कर रहे है।