सूर्यकुमार का तूफान, 22 गेंद पर 61 रन बनाकर तोड़ दिया ये 3 रिकॉर्ड, उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, IND 237/3

सूर्यकुमार का तूफान, 22 गेंद पर 61 रन बनाकर तोड़ दिया ये 3 रिकॉर्ड, उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, IND 237/3

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच द्विपक्षीय टी-20 शृंखला का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 237 बनाए ।जहां जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम को 238 रन की दरकार है ।एक बार फिर सूर्यकुमार चमके एवं उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड करके जिसकी जानकारी दी गई है।

रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की शानदार पारी
रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की जहां दोनों ने मिलकर शानदार खेल का प्रदर्शन किया रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 96 रनों 9.5 में जोड़ें। रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली ,वहीं लोकेश राहुल ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 203 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते वे 57 रन की पारी खेली और अपना 20वां अर्धशतक भी पूरा किया।

फिर आया सूर्य कुमार का तूफान
सूर्या कुमार ने अपने चिर परिचित अंदाज में आने के साथ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की ठुकाई शुरू कर दी ।जहां बिना किसी भेदभाव की उन्होंने सभी गेंदबाजों को पूरे सम्मान के साथ ठोका ।सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली। जहां उनका स्ट्राइक रेट 277 का रहा हालांकि वे दुर्भाग्यशाली रहे जहां वह 18 ओवर में रन आउट हुए।

t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पांच 73 गेंद को खेलते हुए 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने सूर्यकुमार यादव।

1 साल में t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 793 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने सूर्यकुमार यादव जहां उन्होंने 50 छक्के भी जड़े। विराट कोहली ने पूरे किए 11000 t20 रन
खरबूजे को देख खरबूजा रंग बदलता है यह कहावत तो सुना ही होगा वही ऐसा ही देखने मिला जब विराट कोहली के साथ सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे थे ,जहां सूर्य कुमार के ताबड़तोड़ शॉट देखकर विराट कोहली ने भी अपना गियर बदला और 28 गेंदों पर 49 नाबाद रन बनाए ।उन्होंने 7 चौके और 1छक्के लगाएं। मैं आपको बता दें कि विराट कोहली पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर बने जिन्होंने t20 इतिहास में 11000 रन का आंकड़ा पूरा किया।

भारत की ओर से t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक
भारत की ओर से t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह ने जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डरबन के मैदान पर 2007 में 12 गेंदों पर यह कारनामा किया था ।वहीं अब दूसरे पायदान पर सूर्यकुमार यादव आ चुके हैं जो उन्होंने गुवाहाटी के मैदान पर 18 गेंदों पर अपना अर्धशतकीय पारी पूरा किया ,वहीं तीसरे पायदान पर संयुक्त रूप से केएल राहुल है ,जिन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2021 में 18 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था ।चौथे पायदान पर गौतम गंभीर है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *