इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने माना हार्दिक जैसा हार्डीच कोई नहीं, कहा- शार्दुल, हार्दिक पांड्या के मुकाबले में भी नहीं है

इस समय धाकड़ आलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इण्डिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाडियों में से एक है. वो किसी भी टीम के खिलाफ ना केवल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बल्कि अपनी शानदार गेंदबाजी से भी खूब कमाल कर रहे है. जिस वजह से अब हर कोई हार्दिक के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहा है. यहाँ तक की विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज ख़िलाड़ी भी उनके आलराउंडर खेल की जमकर तारीफ कर रहे है.
हार्दिक पांड्या ने साल 2021 के वर्ल्डकप के बाद जिस तरह अपने मुश्किल दौर का सामना करते हुए क्रिकेट की दुनिया में वापसी की और आईपीएल 2022 में डेब्यू कर रही गुजरात टाइटन्स टीम को पहली बार में ही ट्रॉफी जीताई वो काबिले तारीफ था. इसके बाद इन्होने आयरलैंड दौरे पर भी भारत को टी 20 सीरीज जीताई और अब लगातर विरोधी टीम के खिलाड़ियों की नाक में भी दम कर रहे है.
लेकिन इनकी इस वापसी से टीम इण्डिया के आलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बड़ा नुकसान हुआ है. और इसकी जानकारी न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व धाकड़ खिलाडी स्कॉट स्टाइरस दी है. और उन्होंने ये भी बताया है की हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर से ज्यादा बेहतर खिलाडी है. स्कॉट स्टाइरस का मानना है की शार्दुल किसी भी कीमत पर हार्दिक से बेहतर आलराउंडर नहीं हो सकते है. स्टाइरस अपने ब्यान में कहते है की..
शार्दुल ठाकुर का सबसे बड़ा लाभ ये है की वो बल्लेबाजी भी कर लेते है. इन्होने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कई मैच विनिंग पारिया खेली है. लेकिन क्या उनमे मैच को फिनिश करने की काबिलियत है? क्या वो ज्यादा से ज्यादा बाउंड्री लगा सकते है? क्या मैच के आखरी पलों में टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जा सकते है? शार्दुल, हार्दिक जैसे शानदार खिलाडी नहीं है. और मुझे नहीं लगता की वो एक आलराउंडर है, मुझे लगता है की वो टीम में एक बैकअप जगह के लिए संघर्ष कर रहे है. ना की टीम में अपनी जगह पक्की कर रहे है.