एक बार फिर पुराने रंग में लौटे ‘किंग कोहली’, करो या मरो के मुकाबले में जड़ा तूफानी अर्धशतक

एक बार फिर पुराने रंग में लौटे ‘किंग कोहली’, करो या मरो के मुकाबले में जड़ा तूफानी अर्धशतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों के टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही। पहले केएल राहुल और इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सस्ते में पवेलियन लौट गए लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक छोड़ से मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने इस मैच में दमदार अर्धशतक जमाया।

बता दें कि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम कैमरन ग्रीन और टिम डेविड की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया।

विराट कोहली ने जमाया अर्धशतक
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे आखिरी टी20 मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने दमदार अर्धशतक जमाया। यह उनके करियर का 33 वां अर्धशतक भी था।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *