टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद राहुल द्रविड़ की हुई छुट्टी? वीवीएस लक्ष्मण बने टीम इंडिया के नए कोच!
टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में सफर अब समाप्त हो चुका है। इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के साथ ही टीम इंडिया अब बाहर हो चुकी है। विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी जहाँ दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। वनडे टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी जबकि टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। इसके साथ ही खबर यह है कि नियमित कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की इस दौरे से छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को भारत का कोच बनाया जा सकता है।
लक्ष्मण बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच
दरअसल, टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलनी है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इसी बीच खबर यह है कि भारत के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव हो सकता है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण, ऋषिकेश कानितकर (बल्लेबाजी कोच), साइराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) को न्यूजीलैंड भेजा जा सकता है।
इसपर बीसीसीआई के सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा,
”टी20 विश्व कप में गए सपोर्ट स्टाफ-मुख्य कोच राहुल द्रविड़, गेंदबाजी कोच पारस, बल्लेबाजी कोच विक्रम टूर्नामेंट के बाद भारत लौटेंगे और ब्रेक लेंगे क्योंकि वो पिछले कुछ महीनों से लगातार काम कर रहे हैं। यह सभी अब बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे। वहीं, लक्ष्मण के साथ सपोर्ट स्टाफ में ऋषिकेश और बहुतुले होंगे न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे। ”