जब सूर्यकुमार यादव ने खोला दुनिया के सामने चौको-छको का राज, कहा- हर मैच से पहले पत्नी के साथ करता हूँ यह काम..

सूर्य कुमार यादव एक बहुत शानदार खिलाडी है और इन्होने भारतीय टीम में नए होने के बावजूद अपनी अलग पहचान बनाई है। सूर्य कुमार का जन्म मुंम्बई में एक मिडिल क्लास फैमली में हुआ था। हालही में उन्होंने एक इंटरव्यू दौरान अपने मैच से बातों का जिक्र किया और उन्हें शेयर करते हुए अपने मैच से पहले की रणनीति के बारे में खुलासा किया।
भारत के नए बल्लेबाज सनसनी सूर्यकुमार यादव ने बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक तरीके से 29 गेंदों पर 69 रन बनाकर चर्चा में हैं। सूर्या 2022 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी ज्यादा रन बनाए। सूर्य कुमार की परसनल लाइफ भी उनके मैच लाइफ की तरह ही मजेदार है।
सूर्य कुमार की पत्नी देविशा की क्या है पसंद :
सूर्यकुमार यादव की वाइफ देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) का जन्म मुंबई के 1993 को मुंबई में हुआ था और देविशा एक साउथ इंडियन गर्ल हैं उन्होंने 2013 से 2015 तक उन्होंने एक गैर सरकारी संगठन ‘द लाइटहाउस प्रोजेक्ट’ के लिए एक वोलेंटियर के रूप में काम किया। वह सामाजिक कार्यो में भी बहुत सक्रिय रहती हैं और देविशा शेट्टी को कॉलेज लाइफ से डांस का बहुत ही ज्यादा शौक रहा है।
उन्होंने मुंबई में एक डांस के कोच के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इसके अलावा उन्हें खाना बनाना भी अच्छा लगता है और उन्हें पहाड़ों पर घूमना भी अच्छा लगता है।सूर्या कहते हैं कि मेरी अच्छी बल्लेबाजी का श्रेय मेरी पत्नी को जाता हैक्यूंकि वह मेरे सपोर्ट में हमेशा खड़ी रहती हैं।
सूर्य ने बताया मैच से पहले क्या करते है :
भारतीय स्टार बल्लेबाज ने यह खुलासा टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए किया. सूर्यकुमार से सवाल किया गया था कि वह मैच से ठीक एक दिन पहले क्या गेम प्लान बनाते हैं. क्या जमकर नेट प्रैक्टिस करते हैं या और कुछ रणनीति पर काम करते हैं?
सूर्यकुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह मैच से दो दिन पहले बल्ले को हाथ तक नहीं लगाते हैं और मुकाबले से ठीक एक दिन पहले वह छुट्टी वाला समय बिताते हैं। इस दौरान वह पत्नी के साथ समय बिताते हैं और क्रिकेट को लेकर बिल्कुल भी बात नहीं करते। सूर्य कुमार ने इन बातो का खुलासा करते कहा की उन्होंने मैच से पहले अपनी पत्नी के साथ समय बिताना बेहद अच्छा लगता है जिसकी वजह से उन्हें मैच को लेकर कोई स्ट्रेस नहीं रहता है।